बांदा (उप्र), 23 अक्टूबर (भाषा) बांदा जिले के बिसंडा क्षेत्र में बृहस्पतिवार दोपहर दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने की भिड़ंत हो जाने से तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
बबेरू क्षेत्र के पुलिस उपाधीक्षक सौरभ सिंह ने बताया कि पारा गांव का शिवसागर वर्मा (30) अपने पिता केदार (60) को मोटरसाइकिल से ओरन कस्बे ले जा रहा था तथा बिसंडा थाना क्षेत्र में बाघा गांव के नजदीक उसकी गाड़ी की विपरीत दिशा से आ रही एक अन्य मोटरसाइकिल से जोरदार टक्कर हो गयी।
उन्होंने बताया कि इस घटना में शिवसागर और उसके पिता के साथ-साथ दूसरी मोटरसाइकिल पर सवार रहे ओमप्रकाश वर्मा (22) गम्भीर रूप से घायल हो गये।
पुलिस उपाधीक्षक के अनुसार पुलिस तीनों घायलों को बिसंडा अस्पताल ले गई जहां चिकित्सकों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। तीनों मोटरसाइकिल सवारों में से किसी ने भी हेलमेट नहीं पहनी थी।
सिंह ने बताया कि तीनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
भाषा सं. सलीम राजकुमार
राजकुमार