उत्तर प्रदेश के सीतापुर में सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश के सीतापुर में सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत

  •  
  • Publish Date - February 13, 2023 / 01:12 PM IST,
    Updated On - February 13, 2023 / 01:12 PM IST

सीतापुर, 13 फरवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में सिधौली-बिस्वा मार्ग पर तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार तीन लोगों की मौत हो गयी। पुलिस ने सोमवार को इसकी जानकारी दी।

सिधौली के पुलिस के क्षेत्राधिकारी यदुवेंद्र सिंह ने बताया कि रविवार की देर रात हुयी इस घटना में मोटरसाइकिल सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी।

उन्होंने कहा कि मरने वाले तीनों व्यक्ति एक शादी समारोह से वापस लौट रहे थे।

पुलिस ने बताया कि मरने वालों की पहचान आनंद गुप्ता, उसके चाचा हनुमान प्रसाद और जितेंद्र पाल के रूप में की गयी है।

सिंह ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और ट्रक चालक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

भाषा सं जफर रंजन

रंजन

ताजा खबर