फिरोजाबाद (उप्र), (भाषा) फिरोजाबाद में सड़क हादसे में बाइक सवार पिता- पुत्र और रिश्तेदार समेत तीन लोगों की मौत हो गई।
यह भी पढ़ें: 1 लाख रुपए देकर 130 मजदूरों को ले जाया जा रहा था UP, कांग्रेस विधायक ने भाजपा पर लगाए गंभीर आरोप
पुलिस अधीक्षक ( ग्रामीण) अखिलेश नारायण ने रविवार को बताया कि जिले के थाना पचोखरा क्षेत्र के धर्मपुर जारखी निवासी राजकुमार (45) अपने पुत्र सुखबीर (18) एवं करहल, मैनपुरी निवासी अपने रिश्तेदार कृपाल सिंह (42) के साथ शनिवार देर रात्रि बाइक पर सवार होकर करहल से पचोखरा जा रहे थे।
यह भी पढ़ें: आदिवासी इलाकों में करवा चौथ की धूम, त्योहार को लेकर महिलाओं में उत्साह
उन्होंने बताया कि जैसे ही उनकी बाइक थाना मक्खनपुर क्षेत्र के हाईवे पर इंदुमई के समीप पहुंची, तभी पीछे से आ रहे किसी अज्ञात वाहन ने तीनों को रौंद दिया। उन्होंने बताया कि इस हादसे में कृपाल सिंह एवं सुखबीर की मौके पर ही मौत हो गई जबकि राजकुमार ने आगरा में उपचार के दौरान रविवार को दम तोड़ दिया। एसपी ने बताया कि तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है।
यह भी पढ़ें: नशे पर प्रहार…दलों में तकरार! पूर्व सीएम ने पूछा- शराब के खिलाफ कब होगा युद्ध?