बरेली (उप्र) दो सितम्बर (भाषा) बरेली जिले में मल्लपुरम के जंगल में घास काटने गए तीन किशोर लापता हो गए। पुलिस ने शनिवार को बताया कि काफी तलाश के बाद भी तीनों का अब तक सुराग हाथ नहीं लगा है।
पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) राजकुमार अग्रवाल ने शनिवार को बताया कि हाफिजगंज थाना क्षेत्र के चैनामुरारपुर गांव के अर्जन सिंह (14), अनुज शर्मा (12) और सुरेंद्र यादव (13) शुक्रवार दोपहर साइकिल से मल्लपुरम में घास काटने गए थे, जिसके बाद से ही तीनों लापता हो गए।
अग्रवाल ने बताया कि तीनों बच्चों की गुमशुदगी की सूचना दर्ज की गई है तथा पुलिस की तीन टीम सघन छानबीन कर रही हैं।
उन्होंने कहा कि क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे भी देखे जा रहे हैं, अभी तक तीनों बच्चों का कोई सुराग हाथ नहीं लगा। उन्होंने दावा किया कि बच्चों को शीघ्र बरामद कर लिया जाएगा।
भाषा सं आनन्द राजकुमार