दर्दनाक हादसाः वाहन चेकिंग कर रहे दो पुलिसकर्मियों को ट्रक ने रौंदा, सड़क पर ही बीछ गई लाशें

दर्दनाक हादसाः वाहन चेकिंग कर रहे दो पुलिसकर्मियों को ट्रक ने रौंदा, सड़क पर ही बीछ गई लाशें! Truck trampled two RTO constables

  •  
  • Publish Date - July 26, 2022 / 10:03 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:50 PM IST

Four people died

सुलतानपुर। RTO constables: सुलतानपुर जिले में मंगलवार तड़के जांच के लिए रोके जाने पर एक ट्रक चालक ने सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (एआरटीओ) कार्यालय के दो कर्मचारियों को रौंद दिया, जिससे उनकी मौत हो गई। 〈 >>*IBC24 News Channel के WHATSAPP  ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां CLICK करें*<< 

Read More: Monkeypox : अबतक मिले 16 हजार से ज्यादा मरीज, WHO ने जारी की चेतावनी, भारत में भी चिंताजनक स्थिति

RTO constables: एआरटीओ (प्रवर्तन) राकेश कुमार वर्मा ने बताया कि वह तड़के लगभग चार बजे अपने सहयोगियों के साथ सुलतानपुर-कादीपुर मार्ग पर जिले के गोसाईगंज क्षेत्र में वाहनों की जांच के लिए निकले थे। वह माधवपुर छतौना गांव के पास वाहनों की जांच कर रहे थे। इसी दौरान जब कादीपुर की तरफ जा रहे एक ट्रक को रुकने का इशारा किया गया तो चालक ने गाड़ी की रफ्तार बढ़ा दी और एआरटीओ कार्यालय में संविदा पर तैनात वाहन चालक अब्दुल मोबीन (52) और सिपाही अरुण सिंह (50) को कुचल दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

Read More: जवानों को मिली बड़ी सफलता, 5 लाख के इनामी नक्सली ढेर

RTO constables: वर्मा ने बताया कि इसके बाद ट्रक ने सड़क के किनारे खड़ी उनकी गाड़ी को भी टक्कर मारी लेकिन वह बाल-बाल बच गए। पुलिस क्षेत्राधिकारी कृष्णकांत सरोज ने बताया कि दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। ट्रक ड्राइवर वाहन छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है। ट्रक चालक की तलाश जारी है।

Read more: IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें