उत्तर प्रदेश में सड़क दुर्घटना में दो भाइयों की मौत

उत्तर प्रदेश में सड़क दुर्घटना में दो भाइयों की मौत

  •  
  • Publish Date - November 20, 2025 / 11:16 AM IST,
    Updated On - November 20, 2025 / 11:16 AM IST

बलिया (उप्र), 20 नवंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के बलिया में एक ट्रक की चपेट में आने से दो भाइयों की मौत हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना बुधवार को उत्तर प्रदेश-बिहार सीमा पर भरौली गोलंबर पर उस समय हुई जब दोनों भाई अपनी मोटरसाइकिल को खड़ा करके चाय की एक दुकान की ओर जा रहे थे।

बलिया सदर क्षेत्र के पुलिस उपाधीक्षक राकेश कुमार सिंह ने बताया कि दोनों को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

मृतकों की पहचान बलिया जिले के रहने वाले कृष्णा यादव (25) और अंकित यादव (22) के रूप में की गई है और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। मृतकों के पिता की शिकायत पर ट्रक चालक महेंद्र सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

भाषा सं जफर सिम्मी

सिम्मी