बलिया, एक दिसंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में सोमवार रात को समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री अंबिका चौधरी की कार डिवाइडर से टकरा गयी हालांकि इस दुर्घटना में वह बाल-बाल बच गये।
सपा नेता ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि वह अपनी कार से बलिया जिला मुख्यालय जा रहे थे कि तभी रास्ते में बलिया रेलवे स्टेशन के पास उनकी कार डिवाइडर से टकरा गई।
उन्होंने बताया कि इस घटना में कार क्षतिग्रस्त हो गयी और कार चालक उनका भाई सुधीर घायल हो गया जबकि वह खुद और वाहन में सवार उनका सुरक्षाकर्मी बाल-बाल बच गये।
चौधरी ने इस दुर्घटना को प्रशासन की घोर लापरवाही का परिणाम बताया।
अधिकारी ने बताया कि जिस जगह दुर्घटना हुई वहां अंधेरा था और पहले भी इस डिवाइडर पर एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो चुका है, उसके बावजूद वहां रोशनी की व्यवस्था नहीं की गयी।
भाषा सं. सलीम जितेंद्र
जितेंद्र