उत्तर प्रदेश : पटाखे की दुकान में विस्फोट में दो बच्चों की मौत

उत्तर प्रदेश : पटाखे की दुकान में विस्फोट में दो बच्चों की मौत

  •  
  • Publish Date - January 22, 2024 / 01:26 PM IST,
    Updated On - January 22, 2024 / 01:26 PM IST

मुजफ्फरनगर (उप्र), 22 जनवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में सोमवार को एक पटाखे की दुकान में हुए विस्फोट में दो बच्चों की मौत हो गयी। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि खतौली थाना क्षेत्र के केलावड़ा गांव में एक मकान की ऊपरी मंजिल पर पटाखे की एक दुकान में अचानक विस्फोट हो गया।

उन्होंने बताया कि विस्फोट इतना जबरदस्त था की दुकान की छत उड़ गयी।

अधिकारी ने बताया कि इस घटना में 12 वर्षीय हिमांशु और 14 साल के पारस की मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि बच्चों के शव मलबे से निकाल लिये गये। वहीं हादसे में गंभीर रूप से घायल बिट्टू नाम के एक अन्य बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

अधिकारी के मुताबिक, घटना उस वक्त हुई जब तीनों घर की ऊपरी मंजिल पर स्थित पटाखों की दुकान में काम कर रहे थे।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने घर के मालिक शादाब को हिरासत में ले लिया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

भाषा सं सलीम नरेश जितेंद्र

जितेंद्र