UP Road Accident/Image Credit: IBC24 File
UP Road Accident News: देवरिया: उत्तर प्रदेश के देवरिया के सदर कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार को सुबह आठ बजे मोटरसाइकिल सवार दो छात्रों की सड़क हादसे में मौत हो गई जबकि एक अन्य छात्र घायल हो गया। पुलिस के अनुसार, आज सुबह आठ बजे तीन छात्र एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर कॉलेज जा रहे थे कि उनकी मोटरसाइकिल सदर कोतवाली क्षेत्र के पुरवां चौराहे के पास अनियंत्रित होकर एक ट्रक (डीसीएम) से टकरा गई।
UP Road Accident News: पुलिस ने बताया कि इस हादसे में आर्यन (18) निवासी विशुनपुर और ऋतिक(17) निवासी सेमरा की मौत हो गई है। एक अन्य घायल छात्र अंकित(16) को चिकित्सकों ने गोरखपुर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है। इस संबंध में शहर कोतवाल विनोद कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने कहा कि ट्रक की तलाश जारी है।
यह भी पढ़ें: Maruti Suzuki Victoris: क्रेटा-सेल्टोस को सीधी टक्कर, मारुति ने उतारी नई ‘Victoris’ SUV