बेंगलुरु, 16 दिसंबर (भाषा) नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस नेताओं सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ ईडी के आरोपपत्र पर दिल्ली की अदालत द्वारा संज्ञान लेने से इनकार करने के कदम का स्वागत करते हुए, कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने मंगलवार को कहा कि इससे नरेन्द्र मोदी सरकार के ‘‘दुर्भावनापूर्ण इरादे’’ पूरी तरह से उजागर हो गए हैं।
उपमुख्यमंत्री डी. के. शिवकुमार ने भी कहा कि अब देश के सामने उजागर हो गया है कि मोदी सरकार ‘‘सत्ता का दुरुपयोग’’ कर रही है।
उन्होंने कहा, ‘‘सत्य और न्याय की जीत हुई है।’’
दिल्ली की एक अदालत ने मंगलवार को ‘नेशनल हेराल्ड’ मामले में कांग्रेस नेताओं राहुल गांधी, सोनिया गांधी और पांच अन्य के खिलाफ धन शोधन के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के आरोपपत्र पर संज्ञान लेने से इनकार कर दिया।
सिद्धरमैया ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘माननीय न्यायालय ने मोदी सरकार की अवैध कार्यवाही और दुर्भावनापूर्ण इरादे को पूरी तरह उजागर कर दिया है। यंग इंडियन मामले में सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ ईडी की कार्यवाही को क्षेत्राधिकार से बाहर और अवैध घोषित किया गया है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘मैं सोनिया गांधी और राहुल गांधी के साथ पूरी एकजुटता से खड़ा हूं, जिन्होंने साहस और गरिमा के साथ इस प्रतिशोध का सामना किया है। कांग्रेस कभी नहीं डरेगी। हम सत्य, लोकतंत्र और प्रत्येक भारतीय के अधिकारों के लिए अपने संघर्ष में दृढ़ हैं। सत्यमेव जयते।’’
भाषा शफीक दिलीप
दिलीप