कुशीनगर में दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने की टक्कर में दो लोगों की मौत

कुशीनगर में दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने की टक्कर में दो लोगों की मौत

  •  
  • Publish Date - December 1, 2025 / 10:41 PM IST,
    Updated On - December 1, 2025 / 10:41 PM IST

कुशीनगर (उप्र), एक दिसंबर (भाषा) कुशीनगर में दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने की भिड़ंत में दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, कप्तानगंज थाना क्षेत्र के पचार गांव निवासी 30 वर्षीय अरुण साहनी रविवार रात कप्तानगंज बाजार से अपने घर लौट रहा था। बौलिया चौराहे के पास उसकी मोटरसाइकिल सामने से आ रही दूसरी बाइक से टकरा गई।

दूसरी मोटरसाइकिल पर सवार ओमप्रकाश उपाध्याय (28), महराजगंज जिले के घुघली थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव स्थित अपने घर जा रहा था। दुर्घटना में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।

पुलिस ने बताया कि उन्हें कप्तानगंज स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने ओमप्रकाश को मृत घोषित कर दिया। अरुण साहनी को गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, दोनों मोटरसाइकिलों की रफ्तार बहुत तेज थी, और किसी ने भी हेलमेट नहीं पहना था, जिससे हादसा गंभीर हो गया।

कप्तानगंज थाना प्रभारी चंद्रभूषण प्रजापति ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

भाषा सं. सलीम खारी

खारी