डिवाइडर से टकराकर पलटी बेकाबू कार, दो युवकों की मौत, पांच जख्मी

डिवाइडर से टकराकर पलटी बेकाबू कार, दो युवकों की मौत, पांच जख्मी

  •  
  • Publish Date - February 20, 2023 / 03:29 PM IST,
    Updated On - February 20, 2023 / 03:29 PM IST

बुलंदशहर (उप्र), 20 फरवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले के खुर्जा नगर में एक अनियंत्रित कार के डिवाइडर से टकराकर पलट जाने से उस पर सवार दो लोगों की मौत हो गयी तथा पांच अन्य जख्मी हो गये। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।

पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि रविवार देर रात खुर्जा नगर थाना क्षेत्र में नेहरुपुर चुंगी के पास एक कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकरायी और पलट गयी, जिससे इस हादसे में खुर्जा निवासी समीर (19) और कामरान (22) नामक युवकों की मृत्यु हो गयी।

उन्होंने बताया कि हादसे में पांच अन्य लोग घायल हुए हैं। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कार सवार सभी लोग एक विवाह समारोह में शामिल होने जा रहे थे।

सूत्रों ने बताया कि शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

भाषा सं. सलीम रंजन

रंजन