बरेली में खुदाई के दौरान बगल का मकान ढहा, दो मजदूरों की मौत
बरेली में खुदाई के दौरान बगल का मकान ढहा, दो मजदूरों की मौत
बरेली (उत्तर प्रदेश), दो सितंबर (भाषा) बरेली जिले के फतेहगंज पश्चिमी कस्बे के मुख्य बाजार में बेसमेंट के लिए हो रही खुदाई के समय उसके बगल में बना दो मंजिला भवन ढहने से मलबे में दबकर दो मजदूरों की मौत हो गयी।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना पर दुख जताते हुए प्रभावित लोगों को हर सम्भव मदद देने के निर्देश दिये हैं। पुलिस सूत्रों ने बताया कि फतेहगंज पश्चिमी कस्बे के मुख्य बाजार में साहूकारा निवासी दीपक गोयल अपनी पुरानी दुकानों को तोड़वाकर बेसमेंट बनवा रहे थे। बुधवार शाम खुदाई के दौरान पड़ोस में बना दो मंजिला भवन ढह गया।
उन्होंने बताया कि इस घटना में बेसमेंट में काम कर रहे मजदूर शकील (25), धर्मेंद्र (25) और जाहिद (30) के साथ—साथ दुकानदार कृष्ण अवतार और उसका नौकर सक्षम मलबे में दब गए। कृष्ण अवतार और सक्षम अपनी दुकान की पहली मंजिल पर थे इसलिए लोगों ने उन्हें तत्काल बचा लिया। मलबे में दबे बाकी लोगों को बचाने का काम शुरू हुआ।
सूत्रों ने बताया कि दमकल के कर्मियों और तीन थानों के पुलिसकर्मियों ने बचाव अभियान शुरू किया लेकिन सफलता नहीं मिलने पर जिलाधिकारी के आदेश पर राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) की टीम को तैनात किया गया। बचाव अभियान के दौरान धर्मेंद्र और शाहिद के शव बाहर निकाले गये। शकील को घायल अवस्था में बाहर निकाला गया। उन्होंने बताया कि शकील, कृष्ण अवतार और उसके नौकर सक्षम को अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिये भेजे हैं।
राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री ने इस घटना पर दुख जताते हुए मृतकों के शोक संतप्त परिजन के प्रति संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने हादसे में घायल लोगों का समुचित उपचार कराने और प्रभावित लोगों को हर सम्भव मदद देने के निर्देश दिये हैं।
भाषा सं सलीम मनीषा सुरभि
सुरभि

Facebook



