बलिया में कार और टेंपो की टक्कर में दो मजदूरों की मौत

बलिया में कार और टेंपो की टक्कर में दो मजदूरों की मौत

  •  
  • Publish Date - April 28, 2025 / 04:42 PM IST,
    Updated On - April 28, 2025 / 04:42 PM IST

बलिया, 28 अप्रैल (भाषा) उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के सिकंदरपुर कस्बे में सोमवार दोपहर एक कार और टेंपो की आमने-सामने की टक्कर में दो मजदूरों की मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि गोरखपुर-बलिया राजमार्ग पर हुए इस हादसे में टेंपो सवार लक्ष्मण राजभर (45) और बेचू राजभर (35) की मौत हो गई।

थाना प्रभारी प्रवीण सिंह ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने कार को अपने कब्जे में ले लिया और घटना में जान गंवाने वाले दोनों मजदूरों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

सिंह के अनुसार, दोनों मृतक नेमा के टोला गांव के रहने वाले थे और हादसे के समय वे टेंपो से बलिया की ओर जा रहे थे।

भाषा

सं आनन्द पारुल

पारुल