ट्रैक्टर-पिकअप वैन में भीषण भिड़ंत, दो मजदूरों की मौत

ट्रैक्टर-पिकअप वैन में भीषण भिड़ंत, दो मजदूरों की मौत

  •  
  • Publish Date - February 14, 2023 / 04:21 PM IST,
    Updated On - February 14, 2023 / 04:21 PM IST

सुलतानपुर (उप्र) 14 फरवरी (भाषा) सुलतानपुर जिले के कादीपुर कोतवाली क्षेत्र में लखनऊ-बलिया राजमार्ग पर ट्रैक्टर एवं वाहन में भीषण भिड़ंत में आजमगढ़ के दो मजदूरों की मौत हो गई।

पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम में भेजकर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।

पुलिस के मुताबिक सोमवार की रात कादीपुर कोतवाली क्षेत्र में पदारथपुर गांव के पास लखनऊ-बलिया राजमार्ग के सुल्तानपुर की ओर से जा रही ट्रैक्टर ट्राली को विपरीत दिशा से आ रही एक वाह ने जोरदार टक्कर मार दी। उसके अनुसार टक्कर इतनी भीषण थी कि वाहन पलट गया और ट्रैक्टर के परखच्चे उड़ गए।

पुलिस के अनुसार ट्रैक्टर का चालक एव उस पर बैठा एक अन्य व्यक्ति दब गया। स्थानीय लोगों ने दोनों को बाहर निकाला तो दिनेश कुमार (28) की मौत हो चुकी थी। दूसरे व्यक्ति मनोज कुमार (25) की हालत गंभीर थी उसे जिला अस्पताल ले जाया गया जहां से डॉक्टर ने उसे लखनऊ भेज रेफर कर दिया लेकिन रास्ते में उसने भी दम तोड़ दिया।

कोतवाली कादीपुर प्रभारी रवि कुमार सिंह ने बताया कि दोनों मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर उनके परिवार वालों को सूचना दे दी गई है।

भाषा सं जफर राजकुमार

राजकुमार