बिजनौर में नहाते समय दो नाबालिग दोस्त गंगा में डूबे

बिजनौर में नहाते समय दो नाबालिग दोस्त गंगा में डूबे

  •  
  • Publish Date - May 23, 2025 / 10:47 PM IST,
    Updated On - May 23, 2025 / 10:47 PM IST

बिजनौर (उत्तर प्रदेश), 23 मई (भाषा) जिले के मीरापुर खादर में दो नाबालिग दोस्त गंगा नदी में नहाते समय गहरे पानी में डूब गए, जिससे उनकी मौत हो गई। उनके शव बरामद कर लिए गए हैं। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस क्षेत्राधिकारी संग्राम सिंह ने बताया कि मंडावर थाना अंतर्गत कसाबन मोहल्ले के निवासी समीर (17) और तनवीर (16) अपने तीन अन्य दोस्तों के साथ मीरापुर खादर में गंगा में नहाने गए थे।

सिंह ने बताया कि सभी पांच दोस्त नाव लेकर गहरे पानी में चले गए। वहां समीर और तनवीर नदी में कूद गए, लेकिन फिर बाहर नहीं आए।

सूचना मिलने पर पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और गोताखोरों की मदद से दोनों के शव बरामद किए। पुलिस ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। भाषा सं जफर आशीष

आशीष