उत्तर प्रदेश: हथियार के बल पर अगवा कर दो नाबालिग बहनों से सामूहिक दुष्कर्म, मामला दर्ज

उत्तर प्रदेश: हथियार के बल पर अगवा कर दो नाबालिग बहनों से सामूहिक दुष्कर्म, मामला दर्ज

  •  
  • Publish Date - July 26, 2025 / 05:45 PM IST,
    Updated On - July 26, 2025 / 05:45 PM IST

मुजफ्फरनगर, 26 जुलाई (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के एक गांव में हथियार के बल पर दो नाबालिग बहनों को अगवा कर उनसे कथित तौर पर सामूहिक दुष्कर्म करने के मामले में दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) गजेंद्र पाल सिंह ने संवाददाताओं को बताया कि प्रदीप और गौरव नाम के दो लोगों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण अधिनियम (पॉक्सो) की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

उन्होंने बताया कि दोनों आरोपी फिलहाल फरार हैं और उनकी गिरफ्तारी के लिए दो टीमें गठित की गई हैं।

अधिकारी ने बताया कि पीड़िताओं को मेडिकल जांच के लिए भेज दिया गया है।

उन्होंने बताया कि पीड़ित परिवार द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, उसी गांव में रहने वाले प्रदीप व गौरव बाइक पर आए और क्रमश: 15 व 16 वर्ष की नाबालिग चचेरी बहनों का अपहरण कर दूसरी जगह ले गए।

शिकायत में आरोप लगाया गया कि आरोपियों ने बारी-बारी से उनके साथ दुष्कर्म किया।

अधिकारी ने बताया कि मामला उस समय सामने आया जब दोनों बहने अपने घर पहुंचीं और सदस्यों को घटना के बारे में बताया।

उन्होंने बताया कि दोनों नाबालिग लड़कियां चचेरी बहन हैं।

भाषा सं आनन्द जितेंद्र

जितेंद्र