बलिया: करंट लगने से दो लोगों की मौत

बलिया: करंट लगने से दो लोगों की मौत

  •  
  • Publish Date - June 22, 2025 / 06:03 PM IST,
    Updated On - June 22, 2025 / 06:03 PM IST

बलिया (उप्र), 22 जून (भाषा) बलिया जिले में अलग अलग घटनाओं में करंट लगने से एक व्यवसायी और एक किसान की मौत हो गयी। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, शहर कोतवाली क्षेत्र के बनकटा निवासी मुन्ना कुमार गुप्ता (48) की अपनी मिष्ठान की दुकान में साफ सफाई के दौरान करंट लगने से मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गयी और शव को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल भेज दिया।

उधर रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के जगदीशपुर गांव में शनिवार को किसान तेज बहादुर सिंह को नलकूप का मोटर चालू करते समय करंट लग गया और उनकी मौत हो गई।

अधिकारियों के मुताबिक, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल भेज दिया।

पुलिस के अनुसार, दोनों मामलों में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

भाषा सं आनन्द नोमान

नोमान