Road Accident| Photo Credit: IBC24
बुलंदशहर: UP Road Accident News: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। दरअसल, बुलंदशहर जिले के डिबाई थाना क्षेत्र में एक रोडवेज बस ने बाइक सवार व्यक्तियों को चपेट में ले लिया। इस हादसे में दो व्यक्तियों की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और दोनों मृतकों के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
UP Road Accident News: पुलिस के मुताबिक, यहां थाना डिबाई की दौलतपुर चौकी क्षेत्र के चौगानपुर गांव के पास रविवार देर शाम रोडवेज बस की सामने से आ रही बाइक से टक्कर हो गई। हादसे में अलीगढ़ जिले के रहने वाले बाइक सवार सीताराम (32) और रामनाथ (58) की मौके पर ही मौत हो गई। चौकी प्रभारी राहुल कुमार ने बताया हादसे में दो लोगों की मौत हुई है। उन्होंने कहा कि मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।