UP Road Accident News: बस ने मारी बाइक को टक्कर, मौके पर हुई दो लोगों की मौत

UP Road Accident News: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई।

  •  
  • Publish Date - September 7, 2025 / 11:53 PM IST,
    Updated On - September 7, 2025 / 11:56 PM IST

Road Accident| Photo Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • बुलंदशहर में में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है।
  • इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई।
  • रोडवेज बस के बाइक को टक्कर मारने के कारण हादसा हुआ।

बुलंदशहर: UP Road Accident News: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। दरअसल, बुलंदशहर जिले के डिबाई थाना क्षेत्र में एक रोडवेज बस ने बाइक सवार व्यक्तियों को चपेट में ले लिया। इस हादसे में दो व्यक्तियों की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और दोनों मृतकों के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

यह भी पढ़ें: NHM Worker Protest: स्वास्थ्य मंत्री ने धरना प्रदर्शन कर रहे NHM कर्मचारियों से की मुलाकात, सोमवार को रायपुर में बड़ी बैठक की जानकारी दी 

कैसे हुआ हादसा

UP Road Accident News:  पुलिस के मुताबिक, यहां थाना डिबाई की दौलतपुर चौकी क्षेत्र के चौगानपुर गांव के पास रविवार देर शाम रोडवेज बस की सामने से आ रही बाइक से टक्कर हो गई। हादसे में अलीगढ़ जिले के रहने वाले बाइक सवार सीताराम (32) और रामनाथ (58) की मौके पर ही मौत हो गई। चौकी प्रभारी राहुल कुमार ने बताया हादसे में दो लोगों की मौत हुई है। उन्होंने कहा कि मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।