UP Road Accident News: आपस में भिड़ी दो तेज रफ्तार बाइक, दो लोगों की हुई मौत, एक की हालत गंभीर

UP Road Accident News: चंदौली जिले के नौगढ़ क्षेत्र में रविवार शाम दो तेज रफ्तार मोटरसाइकिलों की जोरदार टक्कर में दो लोगों की मौत हो गयी

  •  
  • Publish Date - September 15, 2025 / 06:45 AM IST,
    Updated On - September 15, 2025 / 06:53 AM IST

UP Road Accident News/Image Credit: IBC24 File

UP Road Accident News: चंदौली: चंदौली जिले के नौगढ़ क्षेत्र में रविवार शाम दो तेज रफ्तार मोटरसाइकिलों की जोरदार टक्कर में दो लोगों की मौत हो गयी तथा एक अन्य गम्भीर रूप से घायल हो गया। पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी।

सूत्रों ने यहां बताया कि नौगढ़ थाना क्षेत्र में नौगढ़-मधुपुर मार्ग पर बटौवा गांव के पास रविवार शाम करीब पांच बजे दो मोटरसाइकिलों के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई जिससे प्यारे लाल चौहान (35) और मुंशी उर्फ बंशी (24) की मौत हो गयी।

यह भी पढ़ें: IND vs PAK Asia Cup 2025: मैच के साथ भारत ने जीता दिल, सूर्या ने कहा, ‘हम पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों के साथ हैं, यह जीत भारतीय सशस्त्र बलों को समर्पित’..

घायल का इलाज जारी

UP Road Accident News: उन्होंने बताया कि इस घटना में प्रदीप यादव (22) भी गम्भीर रूप से जख्मी हो गया तथा उसे नाजुक हालत में वाराणसी स्थित बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है।

पुलिस क्षेत्राधिकारी नेमेन्द्र रावत ने बताया कि दुर्घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस अस्पताल पहुंची और मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिये भेज दिये। उन्होंने कहा कि घटना के कारणों की जांच की जा रही है।