UP Road Accident News: अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, दो व्यक्तियों की हुई मौत, एक की हालत गंभीर

UP Road Accident News: एटा जिले में एक अज्ञात वाहन की टक्कर से दीपावली पर अपने घर लौट रहे बाइक सवार दो व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई

  •  
  • Publish Date - October 19, 2025 / 11:45 AM IST,
    Updated On - October 19, 2025 / 12:10 PM IST

UP Road Accident News/Image Credit: IBC24 File

HIGHLIGHTS
  • उत्तर प्रदेश के एटा जिले में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है।
  • इस हादसे में दो व्यक्तियों की मौके पर मौत हो गई।
  • दोनों व्यक्ति दीपावली मनाने के लिए घर जा रहे थे।

UP Road Accident News: एटा: उत्तर प्रदेश के एटा जिले के मलावन थाना क्षेत्र में एक अज्ञात वाहन की टक्कर से दीपावली पर अपने घर लौट रहे बाइक सवार दो व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल हो गया। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। मलावन के थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) रोहित राठी ने बताया कि तीनों व्यक्ति गुरुग्राम में नौकरी करते थे और दीपावली पर बाइक से घर लौट रहे थे, तभी शनिवार रात थाना क्षेत्र के आसपुर के पास यह हादसा हुआ। टक्कर लगने से बाइक सवार अनियंत्रित होकर सड़क पर जा गिरे।

यह भी पढ़ें: Free Fire Max Redeem Codes Today: फ्री रिवॉर्ड्स का खजाना खुला, 19 अक्टूबर के कोड्स से मिलेंगे एक्सक्लूसिव आइटम्स, बस ये स्टेप्स करें फॉलो 

घायल का इलाज जारी

UP Road Accident News: एसएचओ ने बताया कि राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को मेडिकल कॉलेज भिजवाया, जहां चिकित्सकों ने हरदोई निवासी अनुज (50) और मऊ जिले के रनियां निवासी अभिषेक मौर्य (55) को मृत घोषित कर दिया। तीसरे युवक संजय की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिसका इलाज एटा के अवंतीबाई मेडिकल कॉलेज में हो रहा है।

यह भी पढ़ें: Contract Employees News Today: संविदा कर्मचारियों के लिए डबल इंजन की सरकार ने लिया बड़ा फैसला, नियमितीकरण का इंतजार कर रहे कर्मचारियों की हो गई असली दिवाली

शवों को भेजा गया पोस्टमार्टम के लिए

UP Road Accident News: एसएचओ ने बताया कि मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है। अज्ञात वाहन चालक की तलाश की जा रही है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि वाहन की पहचान हो सके। उन्होंने बताया कि पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।