मथुरा (उप्र), आठ जनवरी (भाषा) मथुरा जिले के छाता इलाके में आगरा-दिल्ली राजमार्ग पर एक तेज रफ्तार ट्रेलर की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार दो छात्रों की मौके पर ही मृत्यु हो गई तथा एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया।
पुलिस सूत्रों ने बृहस्पतिवार को बताया कि मथुरा के बरसाना क्षेत्र के आजनौख गांव के निवासी अंकित और उसका दोस्त छाता के रावतपाड़ा निवासी नमन (दोनों 22 वर्षीय) दिल्ली विश्वविद्यालय में बी.कॉम (प्रथम वर्ष) की पढ़ाई कर रहे थे। साथ ही सीए (चार्टर्ड एकाउंटेण्ट) की तैयारी भी कर रहे थे। वे बुधवार को मथुरा में सीए का मॉक टेस्ट देने के लिए आए थे।
उन्होंने बताया कि छाता पहुंचकर उन्होंने तहसील कस्बा गेट निवासी मित्र रेहान को भी साथ ले लिया और एक ही मोटरसाइकिल से दिल्ली के लिए रवाना हो गये। रास्ते में छाता थाना क्षेत्र स्थित के. डी. मेडिकल कॉलेज के पास अज्ञात ट्रेलर ने पीछे से उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। इससे तीनों सड़क पर गिर पड़े।
सूत्रों ने बताया कि हेलमेट न लगाए होने तथा सिर में चोट आने की वजह से अंकित व नमन की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई तथा रेहान गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पुलिस ने रेहान को अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन नाजुक स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे बेहतर इलाज के लिए आगरा रेफर कर दिया।
पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद दोनों मृतक छात्रों के शव परिजनों को सौंप दिए।
सूत्रों ने बताया कि पुलिस सीसीटीवी फुटेज तथा अन्य तथ्यों के आधार पर दुर्घटना को अंजाम देने वाले ट्रेलर का पता लगाने के प्रयास कर रही है।
भाषा
सं, सलीम रवि कांत