UP News: झाड़-फूंक करवाने गई महिलाएं तालाब में डूबी, इलाज के दौरान हुई दोनों की मौत

UP News: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में दो महिलाओं की तालाब में डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

  •  
  • Publish Date - October 1, 2025 / 09:06 AM IST,
    Updated On - October 1, 2025 / 09:09 AM IST

Mumbai News| Image Credit: IBC24 File

UP News: कुशीनगर: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में दो महिलाओं की तालाब में डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, कप्तानगंज थानाक्षेत्र के कुईचवर दुर्गा मंदिर के समीप मंगलवार शाम चार बजे अंधविश्वास में नाचते गाते समय संतुलन बिगड़ने से दोनों महिलायें गहरे पानी में गिर गईं।

यह भी पढ़ें: Shardiya Navratri Day 9: नवरात्रि का आखरी दिन आज, मां सिद्धिदात्री की होगी पूजा-अर्चना, जानें आज के दिन क्या करना चाहिए…

झाड़-फूंक करवाने गई थी महिलाएं

UP News: कप्तानगंज थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) त्रिभुवन प्रजापति ने बताया कि कप्तानगंज थानाक्षेत्र के सोना पाकड़ ठाकुरबारी गांव की निवासी कुसमावती प्रसाद (46) और रीता देवी (45) कुईचवर दुर्गा मंदिर के समीप एक तालाब के किनारे कथित तौर पर झाड़ फूंक कराने गयी थी। उन्होंने बताया कि तंत्र मंत्र करने वाले व्यक्ति ने इन दोनों महिलाओं पर प्रेत का साया होने की बात कहकर झाड़ फूंक शुरू कर दी और इस दौरान दोनों महिलाएं नाचने गाने लगीं और नाचते-गाते तालाब में जा गिरी।

यह भी पढ़ें: Janjgir-Champa Gang Rape News: घर जा रही महिला से सामूहिक दुष्कर्म, पुलिस ने 7 आरोपियों को लिया हिरासत में 

इलाज के दौरान हुई मौत

UP News: अधिकारी ने बताया कि चीख पुकार सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और कुछ युवकों ने तालाब में कूदकर दोनों महिलाओं को बाहर निकाला और फिर उन्हें अस्पताल ले गये, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि दोनों के शवों को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले में अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी।