बलिया में अपनी-अपनी पत्नियों से क्षुब्ध दो युवकों ने आत्महत्या की

बलिया में अपनी-अपनी पत्नियों से क्षुब्ध दो युवकों ने आत्महत्या की

  •  
  • Publish Date - November 5, 2025 / 09:07 PM IST,
    Updated On - November 5, 2025 / 09:07 PM IST

बलिया (उप्र) पांच नवम्बर (भाषा) बलिया जिले के रसड़ा और फेफना थाना क्षेत्रों में कथित तौर पर अपनी-अपनी पत्नियों से क्षुब्‍ध दो युवकों ने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के छितौनी गांव में मंगलवार रात्रि ध्रुव सोनी (30) ने किराए के घर के एक कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

कोतवाली प्रभारी (एसएचओ) योगेंद्र बहादुर सिंह ने बुधवार को बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

उन्होंने बताया कि प्रारंभिक छानबीन में यह तथ्य सामने आया है कि ध्रुव सोनी की पत्नी मोबाइल पर किसी युवक से हमेशा बात करती रहती थी और इसको लेकर दोनों में विवाद होता रहता था।

सिंह ने बताया कि मंगलवार रात्रि ध्रुव जब घर पहुंचा तो उसकी पत्नी किसी युवक से मोबाइल पर बात कर रही थी और ध्रुव ने इसके बाद अपनी पत्नी और दो बच्चों को घर से निकाल दिया और कमरे में जाकर फंदा लगा लिया।

इसके पूर्व फेफना थाना क्षेत्र में सोमवार रात्रि 27 वर्षीय युवक ने भी अपनी पत्नी से फोन पर विवाद के बाद मालगाड़ी के आगे कथित रूप से कूदकर आत्महत्या कर ली।

पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान विश्वकर्मा शर्मा (27) के तौर पर हुई है।

एसएचओ विश्वदीप सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

उन्होंने बताया कि पेशे से वेल्डिंग का काम करने वाले शर्मा का पिछले कुछ दिनों से अपनी पत्नी से विवाद था, जिसके बाद उसकी पत्नी मायके चली गई ।

विश्वदीप सिंह के मुताबिक, सोमवार रात्रि विश्वकर्मा की अपनी पत्नी से फोन पर कहासुनी हुई जिस दौरान वह घर से फोन पर बात करते हुए निकला और रेलवे लाइन की ओर चला गया तथा उसने मालगाड़ी के आगे कूदकर अपनी जान दे दी।

थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले में कोई तहरीर नहीं मिली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

भाषा सं आनन्द नोमान

नोमान