‘हाईटेंशन’ तार की चपेट में आने से दो युवकों की मौत

‘हाईटेंशन’ तार की चपेट में आने से दो युवकों की मौत

  •  
  • Publish Date - October 2, 2025 / 07:31 PM IST,
    Updated On - October 2, 2025 / 07:31 PM IST

प्रतापगढ़ (उप्र), दो अक्टूबर (भाषा) उत्तर प्रदेश में प्रतापगढ़ जिला मुख्यालय से 30 किलोमीटर दूर रानीगंज थानाक्षेत्र के शाहपुर गांव में बृहस्पतिवार दोपहर मूर्ति विसर्जन के बाद ‘डीजे’ से ‘साउंड बॉक्स’ उतारते समय 11,000 वोल्ट के ‘हाईटेंशन’ तार के करंट की चपेट में आने से दो युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

थाना प्रभारी निरीक्षक प्रभात कुमार सिंह ने बताया कि शाहपुर गांव में आज दोपहर विजय कुमार सरोज (35) और शनि गौतम (18) मूर्ति विसर्जन के बाद गांव लौट कर ‘साउंड बॉक्स’ उतार रहे थे, तभी ऊपर से गुजर रहे 11,000 वोल्ट के हाईटेंशन तार के करंट की चपेट में आने से दोनों गंभीर रूप से झुलस गए।

उन्होंने बताया कि इलाज के लिए दोनों को ट्रामा सेंटर रानीगंज लाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस शवों को पोस्टमार्टम के लिए ले गयी।

भाषा सं राजेंद्र

राजकुमार

राजकुमार