देवरिया (उप्र), 13 जनवरी (भाषा) देवरिया जिले के खुखुंदू क्षेत्र में एक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल के अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराने से उस पर सवार दो युवकों की मौत हो गई तथा एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार खुखुंदू थाना क्षेत्र के बड़ीरार गांव निवासी सूरज गौड़ (23), अपने दोस्तों अनुज गौड़ और प्रिंस गौड़ (दोनों 18-18 साल) के साथ रविवार रात लगभग आठ बजे घर से भलुअनी जाने के लिए निकला था।
उन्होंने कहा कि गांव से कुछ दूरी पर सामने अचानक एक जानवर के आ जाने से उनकी मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई।
पुलिस के अनुसार इस घटना में मोटरसाइकिल सवार तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें देवरिया मेडिकल कॉलेज ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने सूरज और अनुज को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल प्रिंस का उपचार किया जा रहा है।
इस संबंध में थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मिश्र ने बताया कि दोनों युवकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिये गये हैं।
भाषा सं. सलीम वैभव
वैभव