UP Road Accident News: एक झटके में छीन गई दो जिंदगियां, दो युवकों की हुई मौत, वजह है हैरान करने वाली

UP Road Accident News: मुजफ्फरनगर जिले के छपार इलाके में एक भीषण सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में दो युवकों की मौत हो गई।

  •  
  • Publish Date - November 25, 2025 / 09:11 AM IST,
    Updated On - November 26, 2025 / 09:34 AM IST

UP Road Accident/ Image Credit: IBC24 File Photo

HIGHLIGHTS
  • मुजफ्फरनगर जिले के छपार इलाके में एक भीषण सड़क हादसा हुआ।
  • इस हादसे में दो युवकों की मौत हो गई।
  • हादसे में एक युवक की हालत गंभीर है।

UP Road Accident News: मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के छपार इलाके में एक भीषण सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में दो युवकों की मौत हो गई और एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल म भर्ती करवाया गया है। दरअसल, मंगलवार रात एक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल के पेड़ से टकरा जाने के कारण उस पर सवार दो युवकों की मृत्यु हो गई तथा एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस क्षेत्राधिकारी रवि शंकर ने यहां बताया कि, छपार थाना क्षेत्र के बरला बसेडा मार्ग पर दौलतपुर गांव में रात करीब साढ़े नौ बजे मोटरसाइकिल के पेड़ से टकरा जाने से उस पर सवार वंश कश्यप (28) और राहुल कश्यप (26) नामक युवकों की मौत हो गई जबकि गौरव नाम का एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

इन्हे भी पढ़ें:-