सहारनपुर में ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराकर स्कूटी सवार दो युवकों की मौत

सहारनपुर में ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराकर स्कूटी सवार दो युवकों की मौत

सहारनपुर में ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराकर स्कूटी सवार दो युवकों की मौत
Modified Date: January 30, 2026 / 01:00 pm IST
Published Date: January 30, 2026 1:00 pm IST

सहारनपुर (उप्र), 30 जनवरी (भाषा) सहारनपुर जिले बिहारीगढ़ थाना क्षेत्र में ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर से स्कूटी सवार दो युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

बिहारीगढ़ के थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) अक्षय शर्मा ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि बृहस्पतिवार रात गढ़ी मलूक सहारनपुर निवासी अभिमन्यु (21) और दीपक देहरादून से स्कूटी से सहारनपुर लौट रहे थे। दोनों जब थाना बिहारीगढ़ के गणेशपुर के पास वन क्षेत्र से आगे निकल रहे तभी सड़क के बीचोबीच खड़ी एक खराब टैक्ट्रर ट्रॉली से इनकी स्कूटी की टक्कर हो गई।

उन्होंने बताया कि अंधेरा होने के कारण स्कूटी सवार युवकों को टैक्ट्रर ट्रॉली नजर नही आई और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

एसएचओ ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र फतेहपुर पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

शर्मा ने बताया कि पुलिस ने टैक्ट्रर ट्रॉली को जब्त कर चालक की तलाश शुरू कर दी है।

भाषा सं आनन्द मनीषा सुरभि

सुरभि


लेखक के बारे में