उमेश पाल हत्याकांड में पुलिस को मिली एक और कामयाबी, पहली गोली मारने वाला एनकाउंटर में ढेर

उमेश पाल हत्याकांड में पुलिस को मिली एक और कामयाबी, पहली गोली मारने वाला एनकाउंटर में ढेर ! Umesh Pal murder case

  •  
  • Publish Date - March 6, 2023 / 09:01 AM IST,
    Updated On - March 6, 2023 / 09:01 AM IST

Umesh Pal murder case

नई दिल्ली। Umesh Pal murder case उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्याकांड में पुलिस एक बार फिर एक्शन में आ गई हैं। पुलिस ने एक और आरोपी को एनकाउंटर में ढेर किया है। जानकारी के अनुसार विजय कुमार उर्फ उस्मान चौधरी को मारा गया है।

Read More: पांच साल की बच्ची का दुष्कर्म करना चाहता था युवक, विफल होने पर उठाया खौफनाक कदम…

Umesh Pal murder case मिली जानकारी के अनुसार, उस्मान ने ही उमेश पाल को पहली गोली मारी थी। प्रयागराज के कौंधियारा इलाके में ये मुठभेड़ हुई। ये उमेश पाल हत्याकांड में दूसरा एनकाउंटर है। इससे पहले पुलिस ने अतीक अहमद के करीबी अरबाज को ढेर कर दिया था। उमेश पाल की हत्या में जिस क्रेटा कार का इस्तेमाल किया गया था, उसे अरबाज ही चला रहा था. अरबाज, अतीक अहमद की गाड़ी भी चलाता था।

Read More: इस राज्य में नहीं होगा कोई विपक्ष! भाजपा गठबंधन को बिना शर्त समर्थन दे रहे सभी दल 

बता दें कि प्रयागराज में 24 फरवरी को उमेश पाल और उसके दो गनर्स की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। उमेश पाल राजूपाल हत्याकांड में गवाह थे। उमेश के गाड़ी से उतरते ही बदमाशों ने उनकी पर फायरिंग कर दी थी। इस दौरान उनकी और उनके गनर की गोली लगने से मौत हो गई। बदमाशों ने इस हत्याकांड को 44 सेकेंड में अजाम दिया।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक