उमेश पाल हत्याकांड: अतीक अहमद के बहनोई डॉ. अखलाक को STF ने किया गिरफ्तार, शूटरों को पनाह देने का है आरोप

Umesh Pal murder case: उमेश पाल हत्या मामले में पुलिस का बड़ा एक्शन देखने को मिला है। शूटरों को संरक्षण देने के मामले में STF ने अतीक के बहनोई

  •  
  • Publish Date - April 2, 2023 / 02:10 PM IST,
    Updated On - April 2, 2023 / 02:10 PM IST

प्रयागराज: Umesh Pal murder case: उमेश पाल हत्या मामले में पुलिस का बड़ा एक्शन देखने को मिला है। शूटरों को संरक्षण देने के मामले में STF ने अतीक के बहनोई डॉ. अखलाक को गिरफ्तार किया है। डॉ. अखलाक को मेरठ के नौचंदी थाना इलाके से गिरफ्तार किया गया है। बताया गया कि उमेश पाल की हत्या के बाद माफिया अतीक का बेटा असद, शूटर मुस्लिम गुड्डू और साबिर मेरठ ही आए हुए थे।

यह भी पढ़ें : आज है विश्व ऑटिज्म जागरूकता दिवस, जानें हर साल क्यों मनाया जाता है ये दिन

डॉ. अखलाक ने दी थी शूटरों को पनाह

Umesh Pal murder case: STF की ओर से दावा किया गया है कि डॉ. अखलाक के द्वारा शूटरों को पनाह दी गई थी। उन्होंने ही उमेश पाल हत्याकांड मामले में आरोपियों की आर्थिक मदद भी की थी। डॉ. अखलाक की गिरफ्तारी के बाद STF उन्हें व्रज वाहन से प्रयागराज ले गई। गौरतलब है कि उमेश पाल हत्याकांड के बाद से ही शूटर असद, गुड्डू मुस्लिम, अरमान गुलाम, साबिर आदि लोग फरार चल रहे हैं। STF की ओर से की जा रही पड़ताल में पता लगा है कि अतीक के बहन और बहनोई भी मेरठ में रहते हैं। डॉ. अखलाक की पोस्टिंग अब्दुल्लापुर सीएचसी में है।

यह भी पढ़ें : Dhirendra Shastri Contact Number: पंडित धीरेंद्र शास्त्री से करना चाहते हैं बात तो 963031** नंबर पर करें फोन, मोबाइल पर ही हो जाएगा समस्या का समाधान

आरोपियों की तलाश जारी

Umesh Pal murder case: कथिततौर पर उमेश पाल की हत्या के बाद में शूटर डॉ. अखलाक के घर पर पहुंचे थे। पहले भी शूटर अक्सर वहीं पर रुकते थे। वहीं अतीक के बहनोई की गिरफ्तारी को लेकर SP STF बृजेश सिंह का कहना है कि पूरी छानबीन के बाद यह गिरफ्तारी की गई है। थाने लाने के बाद भी डॉ. अखलाक से पूछताछ की गई। कई अहम जानकारी हाथ लगने के बाद उन्हें टीम प्रयागराज लेकर रवाना हुई है। अब प्रयागराज में ही डॉ. अखलाक से पूछताछ होगी और उन्हें कोर्ट के सामने पेश किया जाएगा। आपको बता दें उमेश पाल हत्याकांड मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर टीम लगातार दबिश दे रही है। इसी कड़ी में यह भी पड़ताल की जा रही है कि आरोपियों की छिपने में कौन-कौन मददगार बन रहा था।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें