Gorakhpur Viral Video: अस्पताल की पार्किंग में घुसी तेज रफ्तार बोलरों, 16 गाड़ियों को लिया चपेट में, घटना CCTV फुटेज देख आप भी रह जाएंगे दंग

Gorakhpur Viral Video: अस्पताल की पार्किंग में घुसी तेज रफ्तार बोलरों, 16 गाड़ियों को लिया चपेट में, घटना CCTV फुटेज देख आप भी रह जाएंगे दंग

  •  
  • Publish Date - November 30, 2025 / 09:59 PM IST,
    Updated On - December 21, 2025 / 10:33 PM IST

Gorakhpur Viral Video

HIGHLIGHTS
  • गोरखपुर में बोलेरो ने अस्पताल पार्किंग में 16 गाड़ियां रौंद दीं
  • हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
  • पुलिस ने बोलेरो चालक को हिरासत में लिया

गोरखपुर: Gorakhpur Viral Video उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गोरखपुर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक तेज रफ्तार बोलेरो ने एक अस्पताल के पार्किंग में घुस गया। कुछ ही सेकंड में वहां खड़ी 16 गाड़ियां रौंद दी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Gorakhpur Viral Video मिली जानकारी के अनुसार, मामला हनुमान प्रसाद पोद्दार कैंसर हास्पिटल का है। दरअसल, यहां एक तेज रफ्तार बोलेरो अनियंत्रित होकर पार्किंग में घुस गई। कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि वो देखते ही देखते 16 खड़ी गाड़ियों को रौंद दिया। हवा में उछलती बाइकों के पास खड़े दो लोगों ने भागकर जान बचाई।

घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बोलेरो चालक को हिरासत में ले लिया है। यह घटना दोपहर 1:18 बजे की है।गीता वाटिका स्थित हनुमान प्रसाद पोद्दार कैंसर हास्पिटल में तेज रफ्तार बोलेरो दाखिल हुई और सीधे पार्किंग में चली गई।टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइकों और स्कूटी की कतारें गिरकर एक-दूसरे पर चढ़ गईं।

Rohit Sharma: रोहित शर्मा ने ध्वस्त किया अफरीदी का ये रिकॉर्ड, जानकर गर्व से फूल जाएगा सीना..जानें 

Abujhmad freed from Naxal terror: नक्सलियों से पूरी तरह आजाद हुआ अबूझमाड़!.. ITBP ने बसाया कैम्प.. सील हुआ माओवादियों का कॉरिडोर..

घटना कहाँ हुई?

गोरखपुर के हनुमान प्रसाद पोद्दार कैंसर अस्पताल की पार्किंग में।

हादसे में कितनी गाड़ियां क्षतिग्रस्त हुईं?

कुल 16 गाड़ियां, जिनमें बाइक्स और स्कूटी भी शामिल थीं।

घटना कब हुई?

दोपहर 1:18 बजे।