Shahjahanpur Accident: परिवार की खुशियों में लगा ग्रहण, खड़े ट्रक से टकराई बेकाबू कार, मौके पर ही मासूम समेत तीन लोगों की मौत

Shahjahanpur Accident: परिवार की खुशियों में लगा ग्रहण, खड़े ट्रक से टकराई बेकाबू कार, मौके पर ही मासूम समेत तीन लोगों की मौत

  •  
  • Publish Date - June 9, 2025 / 10:54 AM IST,
    Updated On - June 9, 2025 / 10:54 AM IST

UP Road Accident News/Image Credit: IBC24 File

HIGHLIGHTS
  • शाहजहांपुर में भीषण हादसा।
  • कार अनियंत्रित होकर खड़े ट्रक से टकराई।
  • हादसे में दो साल के एक बच्चे समेत तीन लोगों की मौत।

शाहजहांपुर। Shahjahanpur Accident: नैनीताल घूमने जा रहे एक परिवार की कार के सोमवार सुबह यहां अनियंत्रित होकर खड़े ट्रक से जा टकराने से उसमें सवार दो साल के एक बच्चे समेत तीन लोगों की मौत हो गई तथा तीन अन्य घायल हो गए। पुलिस अधीक्षक (एसपी) राजेश द्विवेदी ने बताया कि, रोजा थाना क्षेत्र में लखनऊ-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर जमुका तिराहे पर आज सुबह लखनऊ की ओर से आ रही एक कार अनियंत्रित होकर खड़े ट्रक से जा टकराई।

Read More: IED Blast In Sukma: नक्सलियों ने किया IED ब्लास्ट, ASP और थाना प्रभारी गंभीर रूप से हुए घायल

उन्होंने बताया कि, इस दुर्घटना में कार सवार छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने उन्हें राजकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने शिवम पांडे (35), उसके बेटे माधवन (दो) और श्वेता द्विवेदी (42) को मृत घोषित कर दिया।

Read More: Indore Sonam Video Viral: बेवफा सोनम ने यहां से ही शुरू कर दी थी प्लानिंग, गिरफ्तार होते ही सामने आया वीडियो, पुलिस ने किया सनसनीखेज खुलासा

Shahjahanpur Accident: उन्होंने बताया कि, बाकी तीन घायलों का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। द्विवेदी ने बताया कि हादसे का शिकार हुई कार पर सवार सभी लोग गोरखपुर के रहने वाले हैं। वे परिवार के साथ नैनीताल घूमने जा रहे थे। माना जा रहा है कि कार चालक को झपकी आ गई जिसके चलते हादसा हो गया।