देवरिया (उप्र), 21 अगस्त (भाषा) देवरिया जिले में मैरवा-सलेमपुर मार्ग पर बृहस्पतिवार को लगभग 30 वर्षीय एक व्यक्ति का शव बरामद किया, जिसके सिर पर चोटें थीं। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के मुताबिक भाटपार रानी थानाक्षेत्र में बहियारी बघेल गांव के पास यह शव मिला जिसकी अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है।
पुलिस के अनुसार स्थानीय लोगों ने इसे देखा और उसे इसकी सूचना दी।
पुलिस का कहना है कि इस व्यक्ति ने हल्के पीले रंग की टी-शर्ट और नेकर पहन रखी थी। उसके सिर के पिछले हिस्से पर चोट के निशान दिखाई दे रहे थे, जिससे हत्या का संदेह पैदा हो रहा है।
भाटपार रानी के थाना प्रभारी देवेंद्र सिंह ने कहा, ‘‘शव को कब्जे में ले लिया गया है । पहचान के प्रयास किये जा रहे हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत का सही कारण स्पष्ट होगा।’’
भाषा सं जफर राजकुमार
राजकुमार