‘मेरी पत्नी विधायक और मैं सांसद..फिर भी नहीं बचा पाए बेटे की जिंदगी, केंद्रीय मंत्री बोले- यहां तो एक बोतल के साथ एक फ्री है

Union Minister Kaushal Kishor on drugs addiction

‘मेरी पत्नी विधायक और मैं सांसद..फिर भी नहीं बचा पाए बेटे की जिंदगी, केंद्रीय मंत्री बोले- यहां तो एक बोतल के साथ एक फ्री है

Union Minister Kaushal Kishor on drugs addiction

Modified Date: November 29, 2022 / 07:48 pm IST
Published Date: October 17, 2022 12:52 pm IST

Union Minister Kaushal Kishor: केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर ने एक बड़ी बात कहते हुए समाज को बड़ा संदेश देने की कोशिश की है। उन्होंने कहा कि मैंने अपने जीवन में कभी नशे की एक बूंद भी ली। मगर मेरा बेटा नशे की गिरफ्त में आ गया। दरअसल, केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर ने ‘भारत को नशा मुक्ति’ बनाने को लेकर एक कार्यक्रम में शिरकत की थी। इस दौरान अपने दिवंगत बेटे को लेकर उनका दुख-दर्द छलक पड़ा। कार्यक्रम में बोलते हुए उन्होंने कहा कि मैं सांसद हूं और मेरी पत्नी विधायक है, लेकिन मैं अपने बेटे को नशे से नहीं बचा सका।   >>*IBC24 News Channel के WHATSAPP  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां CLICK करें*<<

इसक दौरान केजरीवाल सरकार पर निशासा साधत हुए उन्होंने कहा कि दिल्ली में एक फ्री बोतल की योजना लागू है। उन्होंने कहा कि गांजा, अफीम, चरस और ड्रग्स बेचने वाले कभी खुद नहीं खाते-पीते हैं। वो सिर्फ नए ग्राहक बनाता है। उन्होंने कहा कि मैंने अपने जीवन में कभी नशे की एक बूंद नहीं ली। मगर मेरा बेटा नशे का शिकार हो गया। लाख कोशिशों के बावजूद भी मैं उसको नहीं बचा पाया। 19 अक्टूबर 2020 को काल के गाल में समा गया।

read more:  राजधानी में हैवानियत की हद पार, ऑटो में छात्रा से गैंगरेप, फिर हमला किया और चौराहे पर…

 ⁠

एक बोतल खरीदो और एक फ्री पाओ

Union Minister Kaushal Kishor : केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर ने कहा कि मैं एक सांसद हूं और मेरी पत्नी विधायक है। एक सांसद और विधायक अपने बच्चे को नहीं बचा सकता तो आम आदमी कैसे अपने लोगों को बचा पाएगा। उन्होंने कहा कि मैं राजनीति की बात नहीं कर रहा, लेकिन दिल्ली में एक नेता ने शराब की दुकानें खोल दीं कि 21 साल से ऊपर के युवा शराब पी सकते हैं। साथ ही एक बोतल खरीदो और एक फ्री पाओ।

केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर ने कहा कि हमारे 4 साल के पोते कृष्णा को यह नहीं मालूम है कि उसके पिता इस दुनिया में नही हैं, यह पीड़ा बहुत असहनीय है। उन्होंने कहा कि 20 लाख लोग हर साल नशे की वजह से मौत के मुंह में जा रहे हैं। नशे के सौदागर इस देश की नई पीढ़ी के लोगों को बर्बाद करने के लिए नशेबाज बनाने के लिए नशा बेचने वालों की बड़ी फौज देश में बना रखी है। उन्होंने कहा कि ऐसे नेता के साथ खड़े होने की क्या जरूरत है। इसको आप सभी लोगों को समझना होगा।

read more: किसानों के लिए दिवाली का डबल धमाका, पीएम मोदी के साथ प्रदेश सरकार भी ट्रांसफर करेगी खाते में पैसा

केंद्रीय मंत्री के बेटे का हुआ था निधन

बता दें, लखनऊ की मोहनलालगंज सीट से बीजेपी सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर के बेटे आकाश किशोर उर्फ जेबी की शराब के नशे से लीवर डैमेज हो जाने के कारण 19 अक्टूबर 2020 को निधन हो गया था, लाख कोशिशों को बाद आकाश को बचाया नहीं सका था। वहीं पति के निधन के बाद भी आकाश की पत्नी श्वेता ने दूसरी बार करवा चौथ का व्रत रखा था और आकाश किशोर की फोटो पर तिलक लगाकर और दीप प्रज्वलित कर अपना करवा चौथ का व्रत खत्म किया था ।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com