Unnao News: पहले पति की छोड़ इमरान से निकाह कर फरहान के प्यार में पड़ी शीबा, फिर खूनी खेल, किलर बीवी की सनसनीखेज कहानी सुनकर कांप उठे लोग

Unnao News: पहले पति की छोड़ इमरान से निकाह कर फरहान के प्यार में पड़ी शीबा, फिर खूनी खेल, किलर बीवी की सनसनीखेज कहानी सुनकर कांप उठे लोग

  •  
  • Publish Date - July 10, 2025 / 02:16 PM IST,
    Updated On - July 10, 2025 / 02:16 PM IST

Unnao News/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • पत्नी ने प्रेमी संग रचा पति की हत्या का खौफनाक षड्यंत्र,
  • पुलिस ने किया सनसनीखेज खुलासा,
  • किलर शीबा की सनसनीखेज कहानी,

उन्नाव: Unnao News: जिले में रिश्तों को शर्मसार करने वाला एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की गला काटकर निर्मम हत्या कर दी और वारदात को अंजाम देने के बाद घरवालों को गुमराह करने के लिए झूठी कहानी गढ़ दी। हालांकि पुलिस की सूझबूझ और गहन जांच के बाद तीन दिन के भीतर ही इस हत्याकांड का खुलासा हो गया। पुलिस ने आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है जबकि प्रेमी का एक साथी अभी फरार है जिसकी तलाश में पुलिस टीमें लगातार दबिश दे रही हैं।

Read More : Morena Rape News: बाप-बेटी का रिश्ता हुआ शर्मसार! सौतेले पिता ने मासूम बेटी से किया रेप, चीखने की आवाज सुनकर पहुंची मां, फिर…

Unnao News: घटना का खुलासा 7 जुलाई की सुबह हुआ जब अचलगंज थाना क्षेत्र के कंचनखेड़ा पुलिया के नीचे गंदे नाले से एक अज्ञात व्यक्ति का गर्दन कटा शव बरामद हुआ। यह वीभत्स दृश्य देखकर स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और शिनाख्त शुरू की। बाद में मृतक की पहचान गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के अखलाक नगर निवासी इमरान उर्फ काले के रूप में हुई जो पेशे से ई-रिक्शा चालक था। पुलिस ने जब मामले की गहराई से जांच शुरू की तो कोई स्पष्ट कारण सामने नहीं आया क्योंकि इमरान का कोई आपराधिक इतिहास नहीं था और वह रोज कमाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। इस पर पुलिस ने तकनीकी साक्ष्य जुटाने के लिए मृतक की पत्नी शीबा के मोबाइल की कॉल डिटेल खंगाली। कॉल रिकॉर्ड में एक नंबर पर लंबी बातचीत की पुष्टि हुई जो तुर्किया बदरका गांव निवासी फरहान उर्फ चुन्ना का निकला।

Read More : छत्तीसगढ़ में मेडिकल चमत्कार! महिला के पेट से निकाला 10.660 किलो का ट्यूमर, जटिल सर्जरी रही सफल

Unnao News: पुलिस ने फरहान को हिरासत में लेकर जब सख्ती से पूछताछ की तो उसने चौंकाने वाला खुलासा किया। उसने बताया कि उसका शीबा से पिछले कई महीनों से प्रेम संबंध था। जब इमरान को इसकी भनक लगी और उसने इसका विरोध किया तो शीबा और फरहान ने उसे रास्ते से हटाने की साजिश रच डाली। फरहान ने अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर इमरान की गला रेतकर हत्या कर दी और शव को पुलिया के नीचे नाले में फेंक दिया। उन्नाव पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों और सर्विलांस के जरिए हत्या की गुत्थी को सुलझा लिया है। आरोपी पत्नी शीबा और उसके प्रेमी फरहान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। वहीं फरहान के फरार साथी की तलाश जारी है। पुलिस का कहना है कि आरोपी शीघ्र ही गिरफ्त में होगा।

"उन्नाव हत्या कांड" में मृतक कौन था और उसकी पहचान कैसे हुई?

मृतक का नाम इमरान उर्फ काले था जो गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के अखलाक नगर का रहने वाला था और पेशे से ई-रिक्शा चालक था। उसकी पहचान पुलिस ने गुमशुदगी व मोबाइल डेटा के जरिए की।

"उन्नाव हत्या कांड" में मुख्य आरोपी कौन हैं?

इस हत्याकांड की मुख्य आरोपी मृतक की पत्नी शीबा और उसका प्रेमी फरहान उर्फ चुन्ना हैं। दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

"उन्नाव हत्या कांड" में फरार आरोपी कौन है और उसकी तलाश कहां तक पहुंची है?

फरहान के एक साथी की तलाश अभी भी जारी है जो हत्या में साथ शामिल था। पुलिस लगातार दबिश देकर उसे पकड़ने का प्रयास कर रही है।

"उन्नाव हत्या कांड" का खुलासा कैसे हुआ?

पुलिस ने तकनीकी साक्ष्य, कॉल डिटेल रिकॉर्ड और सर्विलांस की मदद से तीन दिनों के भीतर हत्या की पूरी साजिश का पर्दाफाश किया।

क्या "उन्नाव हत्या कांड" में इमरान का कोई आपराधिक इतिहास था?

नहीं, इमरान का कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं था। वह एक सीधा-सादा व्यक्ति था जो ई-रिक्शा चलाकर अपने परिवार का पालन-पोषण करता था।