उप्र एटीएस ने आतंकी गतिविधियों में लिप्त आठ संदिग्धों को गिरफ्तार किया

उप्र एटीएस ने आतंकी गतिविधियों में लिप्त आठ संदिग्धों को गिरफ्तार किया

उप्र एटीएस ने आतंकी गतिविधियों में लिप्त आठ संदिग्धों को गिरफ्तार किया
Modified Date: November 29, 2022 / 07:53 pm IST
Published Date: October 10, 2022 9:16 pm IST

लखनऊ, 10 अक्टूबर (भाषा) उत्तर प्रदेश पुलिस के आतंकवाद रोधी दस्ते (एटीएस) ने देश विरोधी संगठनों से जुड़े आठ संदिग्धों की अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तारी की है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

अपर पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने सोमवार को जारी एक बयान में कहा कि आठ संदिग्धों को अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया गया है।

कुमार ने बताया कि गिरफ्तार संदिग्धों की पहचान सहारनपुर जिले के गागलहेड़ी निवासी लुकमान, मोहम्मद अलीम, मनोहरपुर निवासी कारी मुख्तार, देवबंद निवासी कामिल, शामली जिले के झिंझाना निवासी शहजाद, हरिद्वार (उत्तराखंड) निवासी मुदस्सिर, बांग्लादेशी अली नूर और झारखंड निवासी नवाजिश अंसारी के रूप में हुई है। उन्‍होंने बताया कि सभी को अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया गया है।

 ⁠

बयान के अनुसार, आरोपियों के पास से आतंकी वित्तपोषण से संबंधित सबूत, जिहादी साहित्य व कई इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य मिले हैं जो इनके आतंकी संगठनों से जुड़े होने की तस्दीक करते हैं।

पुलिस के अनुसार, आतंकी संगठन व नेटवर्क को मजबूत करने व भारतीय क्षेत्र में अधिक से अधिक कट्टरपंथी विचारधारा के व्यक्तियों को धार्मिक आधार पर जोड़ने में सक्रिय लोगों से इनके संपर्क पाए गए हैं। इनके पास से मोबाइल, पेन ड्राइव, मेमोरी कार्ड, समेत कई उपकरण बरामद हुए जिनका इस्तेमाल संदिग्ध गतिविधियों में किया गया।

भाषा आनन्द नेत्रपाल

नेत्रपाल


लेखक के बारे में