UP Board Exam Date Sheet 2023: आ गई 10वीं-12वीं के एग्जाम की पूरी डेटशीट, 16 फरवरी से शुरू होंगे एग्जाम…देखें
यूपी बोर्ड की परीक्षाओं की तिथि की घोषणा कर दी गई है। 16 फरवरी से यूपी बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हो जाएंगी। ऐसे में माध्यमिक शिक्षा परिषद ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं का टाइम टेबल जारी किया है।
UP Board Exam Date Sheet 2023:
लखनऊ। यूपी बोर्ड की परीक्षाओं की तिथि की घोषणा कर दी गई है। 16 फरवरी से यूपी बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हो जाएंगी। ऐसे में माध्यमिक शिक्षा परिषद ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं का टाइम टेबल जारी किया है। इसमें बताया गया है कि सुबह 8 से लेकर 11 बजकर 15 मिनट तक हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा चलेगी। वहीं, कुछ पेपर दूसरे शिफ्ट में होंगे, जिसका समय दोपहर 2 बजे से लेकर शाम 5 बजकर 15 मिनट तक रखा गया है।
UP Board Exam Date Sheet 2023:
कक्षा 10वीं का पहला पेपर हिंदी का होगा। वहीं, 12वीं क्लास वालों का पहला पेपर सैन्य विज्ञान का होगा, यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा 16 फरवरी से शुरू होकर 4 मार्च तक चलेंगी। यह जानकारी प्रदेश की माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गुलाब देवी दी है।
गुलाब देवी ने डेटशीट की जानकारी देने के साथ ही कहा कि छात्र एवं छात्राएं मन लगाकर और पूरी मेहनत से परीक्षा की तैयारी करें ताकि अच्छे नंबरों के साथ पास हों सकें। साथ ही बोर्ड परीक्षा में भाग लेने वाले समस्त छात्र-छात्राओं को परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए शुभकामनाएं भी दीं हैं।
up board exam date sheet 20… by Anil Shukla
read more: 12वीं पास के लिए सरकारी नौकरी का शानदार मौका! शुरू हुए आवेदन, 92 हजार से ज्यादा होगी सैलरी
read more: 16 जनवरी को राजधानी में आएगी 30 सांसदों की कमेटी, इन अहम मुद्दों को लेकर मुख्य सचिव से करेंगे चर्चा

Facebook



