UP Crime News: ‘मैं भर दूंगा तुम्हारी सुनी गोद’.. तांत्रिक ने झांसा देकर महिला को बनाया हवस का शिकार, कमरे में धुआं फैलाकर एक घंटे किया रेप

'मैं भर दूंगा तुम्हारी सुनी गोद'.. तांत्रिक ने झांसा देकर महिला को बनाया हवस का शिकार, UP Crime News: Woman raped by occultist in Mathura for performing

UP Crime News: ‘मैं भर दूंगा तुम्हारी सुनी गोद’.. तांत्रिक ने झांसा देकर महिला को बनाया हवस का शिकार, कमरे में धुआं फैलाकर एक घंटे किया रेप

UP Crime News:

Modified Date: August 25, 2025 / 12:05 am IST
Published Date: August 24, 2025 4:08 pm IST

मथुराः UP Crime News: उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के नौहझील क्षेत्र में संतान प्राप्ति की चाह में अनुष्ठान कराने गई 35 वर्षीय एक महिला से एक स्वयंभू तांत्रिक द्वारा कथित तौर पर दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

Read More : Uttarakhand Latest News: आपदा में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को 5-5 लाख रुपए देगी उत्तराखंड सरकार, घायलों का होगा मुफ्त इलाज, सीएम धामी ने खुद किया ऐलान 

UP Crime News: महिला ने बताया- 21 अगस्त को मैं अपनी ननद के साथ दोपहर करीब डेढ़ बजे फिर से तांत्रिक के घर गई। करीब 3 बजे उसने मुझे अकेले कमरे में ले जाकर दरवाजा बंद कर लिया। उसने अगरबत्ती जलाई और धुआं कर दिया। इससे मेरी आवाज बंद हो गई। इसके बाद तांत्रिक मुश्ताक अली ने मेरे साथ रेप किया। मैंने शोर मचाने की कोशिश की, लेकिन आवाज नहीं निकल पा रही थी। उसने मुझे करीब 1 घंटे कमरे में बंद रखा। साथ ही धमकी दी कि अगर मैंने किसी को बताया तो मेरी ननद और पति की हत्या करवा देगा। मैं किसी तरह अपनी जान बचाकर ननद के साथ अपने घर आगरा वापस आई और पति को सारी घटना बताई। डर की वजह से तत्काल थाने नहीं आई। अब साहस करके आज रिपोर्ट करने आई हूं। एसपी ग्रामीण सुरेश चंद्र रावत ने बताया- महिला ने शिकायत दी है। इसके आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस की टीम दबिश दे रही है। आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

 ⁠

Read More : Ayodhya News: नहीं रहे राम मंदिर ट्रस्ट के वरिष्ठ ट्रस्टी, अयोध्या राज परिवार के उत्तराधिकारी विमलेंद्र मोहन मिश्र का निधन 

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सुरेश चंद्र रावत ने संवाददाताओं को बताया कि पीड़िता की शादी को आठ साल हो चुके हैं, लेकिन वह निःसंतान है, ऐसे में वह संतान प्राप्ति की चाह में तांत्रिक मुश्ताक अली (45) के पास गई थी। उन्होंने बताया कि तांत्रिक ने शनिवार को अनुष्ठान के बहाने उसे बुलाकर उससे कथित तौर पर दुष्कर्म किया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि तांत्रिक के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 63 (बलात्कार) के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपी फिलहाल फरार है और पुलिस टीम उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

 


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।