UP Crime: पति के गर्दन पर चाकू से हमला.. प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने उतारा मौत के घाट, राजा रघुवंशी जैसे एक और हत्याकांड से सनसनी

पति के गर्दन पर चाकू से हमला.. प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने उतारा मौत के घाट, UP Crime: Woman and her lover arrested for killing youth in Ballia

  •  
  • Publish Date - August 10, 2025 / 05:19 PM IST,
    Updated On - August 11, 2025 / 12:10 AM IST

UP Breaking News/Image Credit: IBC24 File Photo

बलिया: UP Crime: उत्तर प्रदेश के बलिया जिले की सहतवार थाना पुलिस ने एक व्यक्ति की हत्या करने के आरोप में उसकी पत्नी और कथित प्रेमी को गिरफ्तार किया है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक (एसपी) ओमवीर सिंह ने बताया कि सहतवार थाना क्षेत्र के अतरडरिया गांव से पांच अगस्त से लापता अनिल चौहान (35) का शव छह अगस्त की सुबह चकनी पुल के नीचे मिला था।

Read More : CG News: फसल बीमा योजना के क्लेम का कल होगा भुगतान, छत्तीसगढ़ के किसानों के आएंगे इतने करोड़ रुपए, केंद्रीय कृषि मंत्री चौहान खुद करेंगे ट्रांसफर

UP Crime: उन्होंने बताया कि शव की गर्दन पर चोट के निशान थे। इस मामले में अनिल की मां की तहरीर पर उसकी पत्नी अनिता देवी और अनिता के प्रेमी दिलीप चौहान के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की हत्या और अन्य संबंधित धाराओं के तहत नामजद मुकदमा दर्ज किया गया था। सिंह ने बताया कि पुलिस ने रविवार को अनिता देवी और दिलीप चौहान को गिरफ्तार कर लिया तथा उनकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया गया है। एसपी ने बताया कि मामले में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।