लखनऊ। UP DA Hike Latest Update उत्तर प्रदेश के लाखों सरकारी कर्मचारियों को एक बार फिर बड़ा तोहफा मिलने जा रहा है। केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि राज्य कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में योगी सरकार दो प्रतिशत की बढ़ोतरी कर सकती है। बताया जा रहा है कि अगली कैबिनेट की बैठक में योगी सरकार इस पर फैसला ले सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स में यह कहा जा रहा है कि अप्रैल माह का वेतन जो मई में कर्मचारियों को मिलेगा उसके साथ बढ़े दर से महंगाई भत्ता दिया जा सकता है।
Read More : Ram Navami 2025: राम नवमी पर पूरी होगी हर मनोकामनाएं, बस करें ये काम
UP DA Hike Latest Update बता दें कि दो प्रतिशत वृद्धि के साथ ही महंगाई भत्ता 55 प्रतिशत हो जाएगा। अभी महंगाई भत्ते की दर 53 प्रतिशत है। राज्यकर्मियों को बढ़े दर से महंगाई भत्ता दिए जाने का प्रस्ताव बनाने की तैयारी शुरू कर दी गई है। जल्द ही इस प्रस्ताव को मुख्यमंत्री के समक्ष रखा जाएगा। राज्य सरकार द्वारा महंगाई भत्ता की दर में वृद्धि का फैसला लिए जाने पर इससे 16 लाख राज्य कर्मचारी लाभान्वित होंगे। लगभग 12 लाख पेंशनरों की महंगाई राहत की दर भी दो प्रतिशत बढ़ेगी। बढ़े महंगाई भत्ता का लाभ कर्मचारियों को जनवरी से मिलेगा। पिछले महीनों का एरियर सरकार कर्मचारियों के भविष्य निधि खातों के साथ ही राष्ट्रीय बचत पत्रों के माध्यम से देगी।
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही मोदी सरकार ने अपने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की थी। इस बार उनके महंगाई भत्ते में 2 फीसदी का उछाल आया था। एक जनवरी 2025 से उनका महंगाई भत्ता 53 फीसदी से बढ़कर 55 हो गया है। हालांकि, 2 फीसदी का इजाफा पिछले 7 साल में सबसे कम है।