उप्र: सहारनपुर में बुजुर्ग की गला रेतकर हत्या, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

उप्र: सहारनपुर में बुजुर्ग की गला रेतकर हत्या, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

  •  
  • Publish Date - September 19, 2025 / 09:24 PM IST,
    Updated On - September 19, 2025 / 09:24 PM IST

सहारनपुर, 19 सितंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में एक बुजुर्ग की कथित तौर पर गला रेतकर शुक्रवार को हत्या कर दी गई। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सागर जैन ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि रामपुर मनिहारान थानाक्षेत्र के जनधेडा समसपुर निवासी सहदीन (60) जमीन पैमाइश करने का काम करते थे।

उन्होंने बताया कि गांव के अलावा आस-पास के लोग भी अपनी जमीन की पैमाइश सहदीन से ही कराते थे।

जैन ने बताया कि मृतक के परिजनों ने गांव के ही अनुज पर सहदीन की हत्या करने का आरोप लगाया है।

परिजनों ने बताया कि अनुज शराब पीने का आदी है और जमीन नपवाने को लेकर उसका सहदीन से विवाद हुआ था।

पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी।

पुलिस ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया।

भाषा सं आनन्द जितेंद्र

जितेंद्र