उप्र चुनाव : कांग्रेस रविवार से बेरोजगार युवाओं के पंजीकरण के लिए चलाएगी अभियान

उप्र चुनाव : कांग्रेस रविवार से बेरोजगार युवाओं के पंजीकरण के लिए चलाएगी अभियान

  •  
  • Publish Date - January 22, 2022 / 06:21 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:04 PM IST

campaign to register unemployed youth : लखनऊ, 22 जनवरी (भाषा) कांग्रेस पार्टी ‘भर्ती विधान’ ( युवा घोषणा पत्र) जारी करने के बाद रविवार से बेरोजगार युवाओं का पंजीकरण करने के साथ ही फेसबुक और ट्विटर पर पिछली सरकारों के साथ उनके अनुभवों को साझा करने के लिए ‘‘स्पीक अप’’ अभियान शुरू करेगी।

प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में शनिवार को उत्तर प्रदेश कांग्रेस के मीडिया एंड जनसंचार विभाग के अध्यक्ष नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि कांग्रेस का भर्ती विधान उत्तर प्रदेश के सात करोड़ युवाओं की आशाओं, आकांक्षाओं का दस्तावेज है।

उन्‍होंने दावा किया कि कांग्रेस पार्टी की सरकार बनने पर 20 लाख सरकारी नौकरियों की गारंटी होगी, जिनमें आठ लाख सरकारी पद महिलाओं के लिए होंगे।

सिद्दीकी ने बताया, ‘‘रविवार को सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस का सोशल मीडिया विभाग प्रदेशव्यापी ‘‘स्पीक अप’’ अभियान चलायेगा, जिसमें सोशल मीडिया के माध्यम से प्रदेश के बेरोज़गार युवा फ़ेसबुक और ट्विटर पर ‘युवा विधान’ पर उनके विश्वास और पिछली सरकारों के साथ अपने ठगे हुए अनुभव साझा करेंगे।’’

उन्होंने कहा कि साथ ही कांग्रेस और पार्टी की छात्र शाखा (एनएसयूआई) के पदाधिकारी व कार्यकर्ता प्रदेश में जगह जगह स्टाल लगाकर बेरोज़गार युवाओं से फ़ॉर्म भरवाएंगे और उन्हें रोज़गार पंजीयन क्रमांक भी आवंटित करेंगे।

उन्होंने कहा कि सरकारी नौकरियों में भर्ती प्रक्रिया के लिए एक जॉब कैलेंडर बनाया जाएगा, जिसमें भर्ती विज्ञापन, परीक्षा, नियुक्ति की तारीखें दर्ज होंगी और इसका उल्लंघन होने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने पर युवाओं को रोजगार के लिए नये अवसर प्रदान किये जाएंगे, मल्लाहों और निषादों के लिए विश्वस्तरीय संस्थान बनाया जाएगा जिसमें मत्स्य पालन, नौका व्यवसाय, वाटर स्पोर्ट्स से संबंधित व्यवसायों का प्रशिक्षण दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि साथ ही अति पिछड़े समुदाय के युवाओं को अपना व्यवसाय शुरू करने के लिए एक फीसदी ब्याज दर पर कर्ज दिया जाएगा। सिद्दीकी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में युवाओं में नशे की बढ़ती प्रवृत्ति को रोकने के लिए व युवाओं को नशे के जाल से निकालने के लिए एक केंद्र खोला जाएगा, जो युवाओं की काउंसिलिंग करेगा।

कांग्रेस नेता ने आरोप लगाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कहते हैं कि उत्तर प्रदेश में नौकरियां बहुत हैं, नौकरी योग्य युवा कम हैं, जबकि कांग्रेस पार्टी का मानना है कि उत्तर प्रदेश का हर एक युवा योग्य है, पर उसके लिए योगी सरकार अवसर पैदा नहीं कर पाई।

भाषा आनन्द धीरज

धीरज

https://thinkspace.csu.edu.au/austeach/2017/10/23/the-end/comment-page-5/#comment-7434

https://blocs.xtec.cat/elblocdelafrancina/2008/12/28/relats-i-retrats-de-la-vida-escolar-2/comment-page-206/#comment-35606

http://www.janubaba.com/c/forum/topic/195375/Freedom_of_Speech/Amazing_Haircuts_For_All_The_Ladies_To_Do

https://elektronischesglueck.podspot.de/post/eg-mullerstr-kurz/#noway

https://bit.ly/republicdaysms

https://saberesysabores.org/republic-day-26th-january-wishes-quotes-and-greetings/

http://iamsailing.blog.free.fr/index.php?post/2010/11/02/%EF%BC%93%E5%B2%81%EF%BC%91%E4%B8%AA%E6%9C%88%E7%9A%84%E7%94%BB-%E6%8B%96%E6%8B%89%E6%9C%BA%E5%92%8C%E9%9B%BE%E6%B0%94%E8%85%BE%E8%85%BE&pub=1#pr

https://amsalumni.kku.ac.th/webamsaf/?name=webboard&file=read&id=1

https://www.freewebsite-service.com/2910leiv/Forum.php?id=1501932