उप्र: रामपुर में ट्रक और बस की टक्कर में पांच लोगों की मौत

उप्र: रामपुर में ट्रक और बस की टक्कर में पांच लोगों की मौत

  •  
  • Publish Date - July 17, 2022 / 09:10 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:00 PM IST

रामपुर (उप्र), 17 जुलाई (भाषा) रामपुर के सिविल लाइन क्षेत्र में बाईपास पर शनिवार देर रात एक बस और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गई और 22 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) संसार सिंह ने रविवार को बताया कि ट्रक मुरादाबाद की तरफ से आ रहा था और बस शाहजहांपुर की तरफ से आ रही थी।

उन्होंने बताया कि सिविल लाइन क्षेत्र के बाईपास पर दोनों वाहनों की आमने-सामने की टक्कर हुई, जिसमें पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 22 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए ज़िला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

एएसपी ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और उनकी शिनाख्त कराई जा रही है।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रामपुर में वाहन दुर्घटना में लोगों की मौत होने पर गहरा शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री कार्यालय ने ट्वीट किया, ‘‘मुख्यमंत्री ने दिवंगतों की आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।’’

भाषा सं आनन्द सिम्मी

सिम्मी