लखनऊ, 11 अगस्त (भाषा) उत्तर प्रदेश के ‘शिल्प, जायके और संस्कृति’ से दुनियाभर के उद्यमियों, विनिर्माताओं और व्यापारियों को परिचित कराने वाले ‘यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो’ के दूसरे संस्करण का आयोजन आगामी 25 सितंबर से ग्रेटर नोएडा में किया जाएगा।
राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने रविवार को बताया कि यह ट्रेड शो आगामी 25 से 29 सितंबर तक होगा। यह ट्रेड शो इण्डिया एक्सपोज़िशन मार्ट ग्रेटर नोएडा के परिसर में आयोजित होगा।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सरकारी आवास पर आहूत एक उच्चस्तरीय बैठक में यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो-2024 की तैयारियों की समीक्षा की।
आधिकारिक बयान के मुताबिक इस ट्रेड शो का पहला संस्करण पिछले साल 21 से 25 सितंबर तक आयोजित किया गया था। बयान के मुताबिक इस वर्ष ट्रेड शो में वियतनाम साझेदारी देश के रूप में हिस्सा ले रहा है।
भाषा सलीम आशीष
आशीष