शाहजहांपुर (उप्र) नौ जनवरी (भाषा) दहेज की मांग पूरी न होने पर अपनी पत्नी को पीटने और उसे ‘‘तीन तलाक’’ देने के आरोप में एक व्यक्ति के खिलाफ शाहजहांपुर जिले में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।
तिलहर की पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) ज्योति यादव ने शुक्रवार को ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि तिलहर थाना क्षेत्र में रहने वाले जमील अहमद ने अपनी बेटी गुलफसा की शादी चार वर्ष पूर्व डभौरा निवासी अब्दुल कलीम के साथ कराई थी और विवाह के बाद से ही आरोपी नकद धनराशि के अलावा बुलेट मोटरसाइकिल की लगातार मांग करता रहा।
उन्होंने बताया कि मांग पूरी न होने पर अब्दुल अपनी पत्नी को कथित रूप से पीटता और अपमानित करता था।
सीओ ने बताया कि आरोपी ने तीन दिन पूर्व मारपीट करने के बाद अपनी पत्नी और डेढ़ साल के बच्चे को घर से निकाल दिया।
यादव ने बताया कि बाद में आरोपी ने अपने परिजन के साथ अपने ससुराल पहुंचकर कहा, ‘‘मैं पूरे होशो हवास में गुलफसा तुम्हें तलाक देता हूं’’ और इसके बाद उसने तीन बार तलाक बोला। पीड़िता के परिजनों ने इस घटना को मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया।
सीओ ने बताया कि पुलिस ने अब्दुल कलीम एवं अन्य के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
भाषा सं आनन्द सिम्मी
सिम्मी