उप्र : कुशीनगर में ट्रेलर ने व्यक्ति को कुचला, मौके पर ही मौत

उप्र : कुशीनगर में ट्रेलर ने व्यक्ति को कुचला, मौके पर ही मौत

उप्र : कुशीनगर में ट्रेलर ने व्यक्ति को कुचला, मौके पर ही मौत
Modified Date: January 31, 2026 / 06:02 pm IST
Published Date: January 31, 2026 6:02 pm IST

कुशीनगर (उप्र) 31 जनवरी (भाषा) कुशीनगर में पटहेरवा थाना क्षेत्र के पटहेरिया चौराहा पर शनिवार को पत्नी के साथ बाजार से गांव वापस लौट रहे एक व्यक्ति को राजमार्ग पार करते समय तेज रफ्तार ट्रेलर ने कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि हादसे के बाद ट्रेलर चालक मौके पर वाहन छोड़कर फरार हो गया।

पुलिस के अनुसार जिले के पटहेरवा थाना पुलिस ट्रेलर को कब्जे में लेकर चालक की तलाश कर रही है।

उसने बताया कि बलुआ शमशेर शाही के रहने वाले 50 वर्षीय श्रीकिशुन प्रसाद पत्नी कांति देवी के साथ किसी कार्य से बाजार आए थे। यहां से गांव वापस जाने के लिए दंपती पटहेरिया चौराहा के समीप राजमार्ग को पार कर रहा था, इसी दौरान फाजिलनगर की ओर से आ रहे तेजगति ट्रेलर ने श्रीकिशुन को कुचल दिया।

पुलिस ने बतया कि प्रसाद की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पत्नी बाल-बाल बची।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार चौराहे पर ओवरब्रिज का निर्माण चल रहा है। इस कारण बैरिकेडिंग की गई है। उन्होंने दावा किया कि राजमार्ग की केवल एक लेन ही छोटे बड़े वाहनों के लिए खोली गई है तथा सतर्कता को लेकर कोई इंतजाम नहीं किए गए हैं जिससे बार-बार दुर्घटनाएं हो रही हैं।

पटहेरवा के थाना प्रभारी धीरेंद्र कुमार राय ने बताया कि दुर्घटना में शामिल ट्रेलर को कब्जे में ले लिया गया है। विधिक कार्रवाई के बाद चालक की तलाश की जा रही है।

भाषा सं जफर पवनेश धीरज

धीरज


लेखक के बारे में