उप्र: बरेली में स्कॉर्पियो की टक्कर से बाइक सवार व्यापारी की मौत

उप्र: बरेली में स्कॉर्पियो की टक्कर से बाइक सवार व्यापारी की मौत

उप्र: बरेली में स्कॉर्पियो की टक्कर से बाइक सवार व्यापारी की मौत
Modified Date: October 6, 2025 / 07:22 pm IST
Published Date: October 6, 2025 7:22 pm IST

बरेली, छह अक्टूबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में सोमवार को एक स्कॉर्पियो कार की टक्कर लगने से बाइक सवार व्यक्ति की मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी।

बहेड़ी थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) संजय दत्त सिंह तोमर ने बताया कि मृतक की पहचान रुड़की ग्राम निवासी टेंट कारोबारी संजीव (30) के रूप में हुई और वह किसी काम से बहेड़ी कस्बे जा रहा था।

उन्होंने बताया, “जब संजीव बाइक से सड़क पार करने की कोशिश कर रहा था कि तभी किच्छा की ओर से आ रही एक स्कॉर्पियो कार ने उसे टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।”

 ⁠

अधिकारी ने बताया कि सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और कार चालक को थाने ले जाया गया।

उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया और मामले की जांच जारी है।

भाषा सं आनन्द जितेंद्र

जितेंद्र


लेखक के बारे में