UP Police Recruitment Exam: यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में शामिल ‘सॉल्वर गैंग’ का पर्दाफाश, 20 आरोपियों सहित 2 कांस्टेबल गिरफ्तार

UP Police Recruitment Exam: यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में शामिल 'सॉल्वर गैंग' का पर्दाफाश, 20 आरोपियों सहित 2 कांस्टेबल गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - February 19, 2024 / 08:11 AM IST,
    Updated On - February 19, 2024 / 08:12 AM IST

फिरोजाबाद। UP Police Recruitment Exam: पुलिस ने उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा में शामिल ‘सॉल्वर गैंग’ के 20 सदस्यों सहित 2 कांस्टेबल को गिरफ्तार किया। पुलिस ने 19 से 20 सॉल्वर की फिरोजाबाद जिले से गिरफ्तारी की है। पुलिस ने 5 सॉल्वर गैंग के पांच लोगों को शिकोहाबाद थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। बता दें कि प्रशासन द्वारा आयोजित इस परीक्षा में धांधली करने वाले सॉल्वर गैंग के सदस्यों ने पुलिस ने धर दबोचने का काम किया है।

Read More: Betul Viral Video: छेड़छाड़ की ऐसी सजा कि कांप जाए मनचलों की रूह.. लड़की ने थाने में ही पट्टे से पीटा, सामने आया वीडियो

UP Police Recruitment Exam: मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी कांस्टेबल ने एग्जाम देने के लिए अभ्यर्थियों से तीन-तीन लाख रुपये लिया था। इतनी ही नहीं उसने साल 2018 में विद्यार्थियों से पैसे लेकर उन्हें पास भी कराया था। जिसके बाद पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए   दोनों पुलिसकर्मी और सॉल्वर गैंग के पकड़े गए 20 सदस्यों को पुलिस कस्टडी में लेकर पूछताछ की जा रही है।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp