उप्र: शामली में तेज रफ्तार ट्रक की टक्‍कर लगने से बाइक सवार दो युवकों की मौत

उप्र: शामली में तेज रफ्तार ट्रक की टक्‍कर लगने से बाइक सवार दो युवकों की मौत

उप्र: शामली में तेज रफ्तार ट्रक की टक्‍कर लगने से बाइक सवार दो युवकों की मौत
Modified Date: October 13, 2025 / 05:47 pm IST
Published Date: October 13, 2025 5:47 pm IST

मुजफ्फरनगर, 13 अक्टूबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के शामली जिले में सोमवार को तेज रफ्तार एक ट्रक की टक्‍कर लगने से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, दुर्घटना झिंझाना थानाक्षेत्र के करनाल-पानीपत राजमार्ग पर टपराना बाईपास के पास उस समय हुई, जब तेज रफ्तार ट्रक ने एक बाइक को पीछे से टक्कर मार दी।

पुलिस ने बताया कि दुर्घटना में बाइक सवार आरिफ मलिक (23) और सोनू (22) की मौत हो गई।

 ⁠

झिंझाना थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) वीरेंद्र कसाना ने पत्रकारों को बताया कि यह हादसा उस समय हुआ, जब युवक मोटरसाइकिल पर सवार होकर झिंझाना से शामली जा रहे थे।

उन्‍होंने बताया कि हादसे के बाद दोनों युवकों को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

अधिकारी ने बताया कि इस बीच ट्रक चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया।

उन्होंने बताया कि पुलिस चालक की तलाश कर रही है और ट्रक को जब्त कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

भाषा सं आनन्द जितेंद्र

जितेंद्र


लेखक के बारे में