उप्र :युवती ने धारदार हथियार से की पड़ोसी की हत्या

उप्र :युवती ने धारदार हथियार से की पड़ोसी की हत्या

उप्र :युवती ने धारदार हथियार से की पड़ोसी की हत्या
Modified Date: January 1, 2026 / 11:42 pm IST
Published Date: January 1, 2026 11:42 pm IST

बांदा (उप्र), एक जनवरी (भाषा) बांदा जिले के बबेरू क्षेत्र में अपने ही घर में पड़ोसी की धारदार हथियार से हत्या करने के आरोप में बृहस्पतिवार को एक युवती को हिरासत में लिया गया। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

बबेरू क्षेत्र के पुलिस उपाधीक्षक सौरभ सिंह ने बताया कि बबेरू कोतवाली क्षेत्र के मुरवल गांव में 19 साल की युवती ने घर आए अपने पड़ोसी सुखराज (50) की धारदार हथियार से प्रहार कर हत्या कर दी।

उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी युवती के घर से शव बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और युवती को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

 ⁠

पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि अब तक हत्या के कारणों का पता नहीं लग सका है।

भाषा सं. सलीम धीरज

धीरज


लेखक के बारे में